Browsing: Dolly arrested in nine cases including trafficking

जमशेदपुर समेत तीन जिलों में ब्राऊन शूगर की तस्करी में सरगना डॉली परवीन को रविवार को सरायकेला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। आदित्यपुर थाने में तस्करी समेत कुल नौ मामलों में वांछित डॉली की तलाश लगातार जारी थी। इसी बीच एसपी मो अर्शी को गुप्त सूचना मिली कि डॉली अपने घर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में है।