जमशेदपुर समेत तीन जिलों में ब्राऊन शूगर की तस्करी में सरगना डॉली परवीन को रविवार को सरायकेला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। आदित्यपुर थाने में तस्करी समेत कुल नौ मामलों में वांछित डॉली की तलाश लगातार जारी थी। इसी बीच एसपी मो अर्शी को गुप्त सूचना मिली कि डॉली अपने घर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में है।