मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेरमो और दुमका में महागठबंधन के प्रत्याशियों से समर्थन में बुधवार को जम कर प्रचार किया। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जम कर निशाना साधा। बेरमो विधानसभा क्षेत्र में चंद्रपुरा के दुग्दा स्थित फुटबॉल मैदान में जनसभा में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बात कह कर सत्ता पर काबिज हुई भाजपा ने पूरे राज्य की व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है।