झारखंड मुक्ति मोर्चा 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। बुधवार को पार्टी की राज्य कमेटी के लोग रांची आ रहे हैं। वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तय करेंगे। सोमवार को झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए फोकस किया है।