बेरमो के जरीडीह में कांग्रेस प्रत्याशी अनुप सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मांडर विधायक बंधु तिर्की ने यह बातें गुरुवार को कहीं। श्री तिर्की ने अरालडीह पंचायत क्षेत्र के डुमरडीह, शीमलडीह, टिपरुबेड़ा, लेट गौड़ा तथा अन्य सुदूर क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यहां ग्रामीणों ने विधायक तिर्की का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। श्री तिर्की ने आजाद सिपाही से कहा कि भाजपा सबसे बड़ा झुट्ठा पार्टी है, यह हर जगह लोग कहते सुनाई पड़ रहे हैं।