लखनऊ: कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष केशव मौर्य द्वारा अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को लेकर दिए गये बयान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने केशव मौर्या के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि राम मंदिर मुद्दा चुनाव मे उठाना वोट बैंक की राजनीति हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा केशव मौर्य के बयान का संज्ञान चुनाव आयोग को लेना चाहिए.
इसके साथ ही सपा के मुख्य प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री अखिलेश के सभाओं औए सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘सीएम की जनसभा मे आने वाली भीड़ आने वाले दिनों के लिए सकारात्मक संदेश है.
2017 में अखिलेश सीएम फिर बनेंगे.’ राजेंद्र चौधरी ने गठबंधन को लेकर यह कहा, ‘सपा-कांग्रेस का साझा चुनाव प्रचार कार्यक्रम तैयार हो रहा है. जबकि गठबंधन के प्रचार का रोडमैप तैयार है. प्रचार शेड्यूल जल्द दोनो पार्टियां जारी करेंगी. दर्जनभर से ज्यादा सीटों पर अखिलेश-राहुल एकसाथ प्रचार करेंगे. सपा-कांग्रेस गठबंधन 300 से ज्यादा सीट पर जीत मिलेगी.’
गौरतलब ही केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर संवाददाताओं से कहा था, “राम मंदिर आस्था का सवाल है. दो महीने में इसका निर्माण होने नहीं जा रहा है. मंदिर का निर्माण चुनावों के बाद किया जाएगा. भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.” कहा जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के इस बयान से चुनाव आयोग नाराज हो है. इस मामले में उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने यह कहा है कि जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.