रामगढ़: जिला में कोयला का अवैध खनन व कारोबार जारी है। सीसीएल की बंद पड़ी खदानों एवं दामोदर नदी के किनारों से कोयले का अवैध खनन कर र्इंट भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है। जिला के लगभग एक सौ र्इंट भट्ठों में अवैध कोयला का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन तीन दिन पूर्व गोड्डा में कोयला खान में हुई दुर्घटना और उसके बाद राज्य सरकार के कड़े रूख के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन की नींद खुली है। कोयला के अवैध खनन को रोकने के लिए रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन सक्रि य हुआ है।
रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा और गोबरदरहा स्थित कोयला के अवैध उत्खनन स्थलों को मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा जेसीबी से डोजरिंग कराकर बंद करवाया गया। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि ऐसा कदम वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उठाया गया है। अभियान की नेतृत्व थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस दल ने उक्त क्षेत्र में स्थित कई अवैध उत्खनन स्थलों को डोजरिंग करवाकर बंद करवाया। थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अभियान चलाये जायेंगे। इस अवसर पर एएसआइ धनश्याम गोप, रामाकांत सिंह, राजेंद्र सिंह, भपेंद्र सिंह, शंकर कुमार उपस्थित थे।
सहित सदलबल शामिल थे।