मुंबई: इंग्लैंड इलेवन की टीम ने इंडिया ए के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच 3 विकेट से जीत लिया है। इंडिया ए ने जीत के लिए 305 रन का टारगेट दिया था। मेहमान टीम ने सैम बिलिंग्स (93) और जेसन रॉय (62) की शानदार हाफ सेन्चुरी की मदद से 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 307 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये धोनी की कप्तानी में आखिरी मैच था, जिसे वे नहीं जिता पाए।

ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
इंग्लैंड को पहला झटका 15वें ओवर में लगा, जब कुलदीप यादव की बॉल पर एलेक्स हेल्स (40) संजू सैमसन को कैच दे बैठे। दूसरा झटका भी कुलदीप ने 17वें ओवर में दिया। जब उन्होंने फिफ्टी लगाकर खेल रहे जेसन रॉय (62) को मोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान इयान मोर्गन (3) भी कुछ नहीं कर पाए। वे युजवेंद्र चहल की बॉल पर शिखर धवन को स्लिप में कैच दे बैठे। चौथे विकेट के लिए इंडिया के बॉलर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। अगला विकेट 30.2 ओवर में कुलदीप यादव को मिला। कुलदीप ने फिफ्टी के करीब पहुंच चुके जोस बटलर (46) को मोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए मोइन अली (0) केवल दो बॉल ही खेल सके। यादव ने उन्हें इसी ओवर में ’ु६ कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। अगला विकेट लियान डॉसन का रहा। उन्हें 41 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने अपनी ही बॉल पर लपक लिया। इसके बाद सातवां विकेट सेम बिलिंग्स (93) का गिरा। वे हार्दिक पांड्या की बॉल पर बोल्ड हो गए।

रॉय-बिलिंग्स ने लगायी फिफ्टी
इंग्लैंड इलेवन के लिए ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय के अलावा सेम बिलिंग्स ने इस मैच में फिफ्टी लगाई। जेसन रॉय 57 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 9 चौके और दो सिक्स भी लगाए। उनके अलावा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए सेम बिलिंग्स ने भी शानदार हाफ सेन्चुरी लगाई। बिलिंग्स 85 बॉल पर 93 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 8 चौके भी लगाए। 38.1 ओवर में बिलिंग्स ने पांड्या की बॉल पर चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए थे। बिलिंग्स जब 44 रन पर बैटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक जीवनदान भी मिला। 36.1 ओवर में पांड्या की बॉल पर संजू सैमसन ने उनका कैच छोड़ दिया था।

ऐसी रही इंडिया ए की इनिंग
मैच में इंग्लैंड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी इंडिया ए की टीम ने अंबाती रायडू की सेन्चुरी और धोनी-धवन-युवराज की फिफ्टी की मदद से 50 ओवर में चार विकेट पर 304 रन बनाए। इंग्लैंड क के लिए जैक बॉल ने दो विकेट लिए।

रायडू ने लगायी सेंचुरी
मैच में अंबाती रायडू ने 97 बॉल पर 100* रन पूरे किए। इसके बाद वे रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गए। अपनी इनिंग में रायडू ने 11 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। रायडू ने अपने 50 रन 58 बॉल पर पूरे किए थे।

धोनी रहे नॉटआउट
इस मैच में इंडिया ए के लिए कप्तान एमएस धोनी 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे। धोनी ने काफी तेजी से रन बनाते हुए केवल 35 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने वोक्स की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर 50 रन पूरे किए। अपनी इनिंग में उन्होंने 40 बॉल पर 68* रन बनाए। जिसमें 8 चौके और दो सिक्स भी शामिल हैं।
टीम को पहला झटका मनदीप सिंह के रूप में लगा। जब वे 8वें ओवर में केवल 8 रन बनाकर विली की बॉल पर बोल्ड हो गए। दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन आउट हुए। वे 63 रन बनाकर जैक बॉल की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे।
ल्ल युवराज सिंह आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। जैक की बॉल पर आदिल राशिद ने उन्हें कैच कर लिया। चौथा विकेट संजू सैमसन (0) का रहा। विली की बॉल पर हेल्स ने उनका कैच ले लिया। अंबाती रायडू आउट नहीं हुए। 40.1 ओवर में सेन्चुरी पूरी करते ही वे रिटायर्ड हर्ट हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version