खरसावां: खरसावां शहीद स्थल पर रविवार को श्रद्घांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध किये जाने के मामले में करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इधर रविवार को हुई मामले की जांच करने के लिए राज्य की उच्च स्तरीय प्रशासनिक टीम खरसावां पहुंची। इस टीम में राज्य की मुख्य सचिव राजवाला वर्मा, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, एडीजीपी (विशेष शाखा) अनुराग गुप्ता शामिल थे।

ली जानकारी, किया घटना स्थल का निरीक्षण
टीम में शामिल पदाधिकारियों ने रविवार को हुए कार्यक्रम से संबंधित सभी स्थलों का दौरा किया। टीम सबसे पहले खरसावां शहीद स्थल पहुंची और फिर चांदनी चौक जाकर रविवार के कार्यक्रम के दौरान की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद सभी खरसावां प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां जिले के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रविवार को ड्यूटी के दौरान तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों से घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान डीआइजी शंभुनाथ ठाकुर, डीसी के श्रीनिवासन, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एडीसी संदीप दोराईबुरू, एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार, बीडीओ खरसावां शशिंद्र बडाइक, बीडीओ कुचाई साइमन मरांडी के साथ कई पुलिस प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

फुटेज से होगी पहचान
कार्यक्रम के दौरान की गयी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी देखी जा रही है। फुटेज देखकर विरोध करने वालों की पहचान की जायेगी। इसके लिए फुटेज और वीडियो क्लिप्स एकत्र करने का निर्देश दिया गया है।
जांच कर होगी कार्रवाई :मुख्य सचिव
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि रविवार को खरसावां में शहीद दिवस के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को विरोध का सामना करना पड़ा था। विरोध प्रदर्शन मामले में एफआइआर दर्ज हो चुकी है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये है मामला
मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को शहीदों को श्रद्घांजलि देने खरसावां पहुंचे थे। इसी क्रम में खरसावां शहीद स्थल पर झामुमो सहित आदिवासी संगठनों के द्वारा सरकार के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी गयी। मुख्यमंत्री को रोकने का प्रयास किया गया। इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक भी माना जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version