झुमरीतिलैया: भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिती के सदस्य राजकुमार राज, शंभुनंदन कुमार एवं गिरधारी झा ने बुधवार को गुमो स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रकों के द्वारा ओवर लोडिंग कर मिल में गेहूूं भेजने की प्रक्रिया पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी। समिति के सदस्यों का कहना था कि एफसीआइ के गोदाम में ओवर लोडिंग को किसी प्रकार से जायज नहीं ठहराया जा सकता। इसके लिए गोदाम संचालक एवं संबंधित मिल मालिक दोनों दोषी हैंं। निरीक्षण के दौरान एक दस चक्का ट्रक में 450 बोरी गेहूं चंदा रोलिंग मिल में जाने के लिए लोड हो रहा था। समिति के सदस्यों ने गोदाम संख्या एक के एक चैंबर से चार बोरियों का सैंपल भी लिया, जिसमें चारों सेंपल अलग-अलग थे।

इसपर भी सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गोदाम में माल स्टॉक करते समय इस बात की जानकारी रखने चाहिए। गोदाम में किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी पाये जाने पर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेेंगे। बताया कि झारखंड में समिति के 9 सदस्य हैं, जिसमें 3 सदस्य निरीक्षण के लिए कोडरमा आये हैं। निरीक्षण के पश्चात वह इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। वहीं इसी बीच गोदाम में पहुंचे एफसीआइ के एरिया मैनेजर चंद्रशेखर आनंद ने गोदाम में पत्रकारों की उपस्थिति पर एतराज जाहिर करते हुए कहा कि यहां पत्रकारों का प्रवेश वर्जित है। इस पर पत्रकारों ने जब गाइडलाइन मांगी तब वे निरूत्तर हो गये। वहीं समिति के सदस्यों ने भी कहा कि जब वे लोग गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, तो कई अनाधिकृत लोग गोदाम में थे। सनद हो कि एफसीआइ गोदाम से माल उठाव के समय नियमों की घोर अनदेखी की जाती रही है। ट्रकों में क्षमता से अधिक माल लोड कर लाभुकों के बीच पहुंचाया जाता रहा है। इसमें सभी की मिलीभगत रहती है। क्योंकि रैक प्वाइंट से जब माल का उठाव होता है तो वहां ट्रकों की क्षमतानुसार ही माल लोड किया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version