कुजू: कुजू पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए चोरों ने ओपी से महज पांच सौ कदम की दूरी पर स्थित ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर करीब पचास लाख रूपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार की अहले सुबह तब हुई, जब लोगों ने दुकान का शटर टूटा पाया। घटना कुजू चैक स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के नीचे स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स की है। घटना की सूचना पाकर रामगढ़ एसडीपीओ सहित कुजू और मांडू पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गये।
क्या है मामला
दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे दुकान बंद कर अपने आवास डटमामोड़ चले गये। शनिवार की सुबह उन्हे लोगों द्वारा दूरभाष पर दुकान में चोरी होने की सूचना दी गयी। इस पर आनन-फानन में दुकान पहुंचे। देखा कि दुकान का शटर उखड़ा था। बाद में दुकान के अंदर जाने पर तिजोरी टूटी पायी। तिजोरी सहित शोकेस में रखे हीरे, सोने और चांदी के करीब पचास लाख रूपये मूल्य के आभूषण को गायब पाया। इसकी सूचना उन्होंने कुजू पुलिस को दी।

फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची घटनास्थल
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी रामेष्वर भगत ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। इस पर रामगढ़ एसडीपीओ निधि द्विवेदी और मांडू इंस्पेक्टर पतरस बरूआ घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया। साथ ही मामले की तह तक पहुंचने के लिए हजारीबाग से फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को लाया गया। फोरेंसिक टीम में षामिल बलराम कुमार सिंह और अनुरूद्ध कुमार ने दुकान के अंदर षोकेस और तिजोरी समेत दुकान के विभिन्न हिस्सों में उभरे निषान का नमूना लिया। वहीं डॉग स्क्वायड टीम के नेतृत्वकर्ता रमेष कुमार ने डॉग को घटनास्थल पर लाकर उसे सुंघाया। डॉग स्टेट बैंक एटीएम, स्टेट बैंक के अंदर और बाहर निकलकर गीतांजली हॉल के समीप झाड़ियो तक जाकर ठहर गया। पुलिस ने उक्त स्थल से जेवर दुकान के झोला और जेवर के डब्बे को बरामद कर साथ ले गयी।

लाउडस्पीकर की आवाज का फायदा उठाया चोरों ने
घटना की रात घटनास्थल के निकट काफी तेज शोरगुल हो रही थी। दुकान के बगल में ही स्थित गुरूद्वारा में आयोजित प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारी चल रही थी। वहीं दूसरी ओर चौक स्थित मस्जिद के पास रात में कार्यक्रम चल रहा था। दोनों स्थानों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे थे, जिसका लाभ चोरों ने उठाया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
घटनास्थल के उपर तल्ले में स्थित स्टेट बैंक के बाहर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत के अनुसार कैमरे के फुटेज में दस -ग्यारह लोगों की तस्वीर आ रही है। पुलिस को विश्वास है कि फुटेज के माध्यम से अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गार्ड से की जा रही है पूछताछ
ज्वेलर्स दुकान के उपर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में रात्रि पाली में तैनात एसआइएस के सुरक्षा गार्ड योगेंद्र महतो को पुलिस संदेह के आधार पूछताछ के लिए ओपी लायी है। यहां पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि चोरी के दौरान हो रही तोड़ फोड़ की आवाज आखिर गार्ड को क्यों नहीं सुनायी पड़ी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version