नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज तंज कसा कि अगर उन्हें वाकई गरीबों की चिंता होती तो वह लोगों को नोटबंदी के कारण परेशानी में छोड़ कर छुट्टी मनाने नहीं जाते।

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, `श्री गांधी एक `पार्ट टाइम पॉलिटीशियन` हैं। अगर उन्हें लोगों की वाकई चिंता होती तो वह छुट्टी मनाने नहीं जाते।` हुसैन नोटबंदी को लेकर कांग्रेस द्वारा जनवेदना सम्मेलन के आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए श्री गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के कदम से लोगों को अत्यधिक कष्ट हुआ है और इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी धक्का पहुंचेगा। डॉ. सिंह ने कहा
कि अभी स्थिति और खराब होगी।

इससे पहले आज राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ढाई साल पहले नरेंद्र मोदी आए और कहा हिन्दुस्तान को साफ करूंगा। इसके बाद क्या था सबको झाड़ू पकड़ा दिया। तब झाडू पकड़ना फैशन था, 3-4 दिन यह फैशन चला फिर भूल गए।

राहुल ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे जब 2019 में कांग्रेस चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री हमेशा यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया, जनता को मालूम है हमने क्या किया। उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को पता है कि कांग्रेस के नेताओं ने खून और आंसू बहाए हैं। मैंने सिलसिलेवार ढंग से उन राज्यों के नाम गिना सकता हूं जहां कांग्रेस के नेताओं ने अपना खून-पसीना बहाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version