धनबाद: आईआईटी-आइएसएम के छात्रों ने एमआर एक्स-वन स्पोर्ट स्पीड कार का प्रदर्शन किया। आइआइटी-आइएसएम के छात्र दिग्विजय सी बारड ने बताया कि यह स्पीड कार कि खासियत यह है की इसका डिजाइन एरोडाइनेमिक है और यह लाइटवेट है। इस कार की खासियत है यह भी है कि पुराने स्पीड कार की तुलना में इसका वेट 200 केजी कम है। यह कार सिर्फ रेसिंग ट्रैक पर चलेगी। और रेसिंग ट्रैक पर 120/130 किलोमीटर की रफ्तार से यह कार दौड़ेगी।
इस स्पीड कार को बनाने में 30 छात्रों का योगदान रहा है। इसके निर्माण में 6 से 7 महीना लगा। इस स्पीड कार में कुछ नए तथा पुराने पार्ट्स का भी उपयोग किया गया है। इस कार को कोयम्बटूर के कार्यक्रम में प्रदशित किया जाएगा। यह कार रेसिंग ट्रैक पर चलेगी। इस कार को बनाने में सभी ने 30 छात्रों ने अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है। इस कार को बनाने में 7 से 8 लाख की लागत आया है। इस कार को बनाने में सेकंड ईयर, थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों का योगदान रहा है। जिसमें सेकेण्ड ईयर के दिग्विजय, हर्षित, धनञ्जय, गौतम, आयुष, तथागत, मादक, मोहित, थर्ड ईयर के सृजन, अजय, आसिफ, प्रतिक, सोविक, अमन, श्रेयक, सत्या, शनि, सनमुख, हर्षद और फाइनल ईयर के छात्र कैप्टन पूर्वेश नंदी, वॉइस कैप्टन पंकज मनचंद, शोभित, दिव्यांशु, वेंक्टेस, युवराज, प्रियांस, हर्ष इत्यादि छात्रों ने मिलकर इस कार का आविष्कार किया। इस कार को बनाने में एसबीआई, इस्मा ग्रुप, एएमएस का भी सहयोग रहा।