जहां एक ओर पिछले साल से झारखंड में लगातार भूख से हो रही मौतों पर राजनीति गरमायी हुई है वहीं शुक्रवार को सामने आए एक अजीबोगरीब मामले ने राज्य की बढ़ती गरीबी को बेनकाब कर दिया है। यहां 100 वर्षीय एक वृद्ध गरीबी के चलते मिट्टी खाकर जिंदा रहने को मजबूर हैं।
वृद्ध का कहना है कि उसके शरीर को अब मिट्टी की ऐसी लत लग चुकी है कि बिना इसे खाए वह जीवित नहीं रह सकते हैं। झारखंड के साहेबगंज निवासी 100 वर्षीय करु पासवान को लोगों ने मिट्टी खाते देखा तो आश्चर्यजनक उनसे इसके पीछे की वजह पूछी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वृद्ध करु ने बताया कि अत्यन्त गरीबी के चलते जब उन्हें पेट भरने के लिए भोजन नहीं मिलता था तो वह मिट्टी खाकर भूख मिटाने की कोशिश करते थे।