वॉशिंगटन : चीन ने 2020 तक देश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में अपनी सेना की पहुंच बनाने के लिये 13 लाख किलोमीटर सड़क और 26,000 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना बनाई है। पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को इसकी जानकारी दी है। पेंटागन ने 2019 की अपनी रिपोर्ट ‘चाइना मिलिट्री पावर’ में कहा कि चीन का रेल नेटवर्क करीब एक लाख किलोमीटर की पटरी पर फैला हुआ है। इसमें से 10,000 किलोमीटर पटरियां तेज रफ्तार रेलगाड़ियों के लिये हैं जिन पर 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक रेलगाड़िया चलाई जा रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version