झरिया। धनबाद जिला के झरिया, बस्ताकोला क्षेत्र में सीबीआइ ने छापा मारकर बीसीसीएल के अभियंता गौरव कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा। अभियंता गौरव कुमार पर ठेकेदार ए दुबे से रिश्वत लेकर उसका काम करने का आरोप है। बीसीसीएल के महाप्रबंधक आरके सिंह को सीबीआइ की टीम ने इस संबंध में पूछताछ के लिए सिविल डिपार्टमेंट बुलाया। सीबीआइ की टीम ने एक कर्मी को भी हिरासत में लिया। श्रीराम नामक उक्त कर्मी के पास से ही कमीशन का पैसा सीबीआइ की टीम ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार ठेकेदार ए दुबे ने अभियंता से काम करवाने के लिए पैसा दिया था। सिविल इंजीनियर गौरव कुमार ने ए दुबे नामक ठेकेदार से विभाग की फाइल निपटाने के एवज में 39 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की थी। मंगलवार को ठेकेदार द्वारा दिया गया। पैसा अभियंता के निर्देश पर पियून पद पर कार्यरतकर्मी श्रीराम को सौंपा गया। उसी समय सीबीआइ ने अभियंता सहित पियून को पकड़ लिया।