रांची। झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी। जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम ने बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी का नारा है, बीजेपी भगाओ, देश बचाओ।
बड़े लक्ष्य के लिए निजी हितों को तिलांजलि देनी ही पड़ती है : जेएमएम नेता ने कहा कि बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए निजी हितों को तिलांजलि देनी पड़ती है। इसीलिए झारखंड में बीजेपी विरोधी गठबंधन को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य की बीजेपी विरोधी सभी राजनीतिक पार्टियों में इस आशय का समझौता हो गया है। गठबंधन के फार्मूले के तहत, कांग्रेस जेएमएम के नेतृत्व में इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव लड़ने को राजी है। वहीं बदले में जेएमएम अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगी।
बड़ी पार्टी को महत्व मिलना ही चाहिए : हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस पार्टी का जहां अधिक महत्व हो, उसे वहां वरीयता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम बड़ी पार्टी है, तो यहां वह स्वयं जेएमएम की ओर से विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर सभी बीजेपी विरोधी विपक्ष में सबसे अधिक सांसद कांग्रेस के हैं, तो प्रधानमंत्री पद पर उसकी दावेदारी बनती है।
विपक्षी गठबंधन में कोई संकट नहीं : राहुल को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने के बारे में सोरेन ने कहा कि स्वयं राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार का नाम चुनाव परिणाम आने के बाद तय किया जायेगा। ऐसे में विपक्षी गठबंधन के लिए कोई संकट नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने में कोई एतराज नहीं है और झारखंड में लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जायेगा।