रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को रांची स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क का जायजा लिया। सीएम को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि यह पार्क केवल पार्किंग चार्ज से हर महीने 90 हजार रुपये कमाता है। टूरिस्टों के प्रवेश शुल्क से हर महीने पार्क को 40 हजार रुपये की कमाई होती है। रांची की लालखंटगा पंचायत में स्थापित यह पार्क अब सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने पार्क में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया।

बायो डायवर्सिटी पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर तमाम तरह के औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। साथ ही लोगों को उससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां एक पेड़ लगाया और अफसरों को कई प्रकार के निर्देश दिये। सीएम ने पार्क के मुख्य गेट पर बड़ा तोरण द्वार बनाने का आदेश दिया है। साथ ही बाहर से आने वाले टूरिस्टों के लिए गेस्ट हाउस बनाने और स्विमिंग पुल निर्माण का भी उन्होंने आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पार्क का रख-रखाव ठीक ढंग से किया जाये, ताकि यहां आनेवाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version