रांची। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि विपक्ष ने जितनी त्रुटियां गिनायी, उससे भी ज्यादा त्रुटियां हैं। सरकार काम कर रही है। कहा कि अब तक 26.5 लाख परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया है। तीसरे चरण में 14.5 लाख परिवार को गैस कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह विभाग मिला था, उस समय काफी गड़बड़ी थी। बहुत में सुधार किया गया है और आगे सुधार की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून लाया था, लेकिन झारखंड में उसे लागू नहीं किया गया।
वर्ष 2014 में नयी सरकार बनने के बाद इस कानून को लागू किया गया। कहा कि जहां तक राशन कार्ड की बात है, तो इसकी संख्या 35 लाख से बढ़ कर 57 लाख हो गयी है। अब तक 1500 से ज्यादा डीलरों पर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार राशन डीलरों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देने पर काम कर रही है। अभी राशन डीलरों को एक किलो पर एक रुपये कमीशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसन है, लेकिन सच्चाई को भी जानना चाहिए। यह कह देना कि उज्ज्वला योजना के लाभुक गैस रिफिलिंग नहीं करवा रहे हैं, गलत है। झारखंड में रिफिलिंग का औसत 3.5 प्रतिशत है।