रांची। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शनिवार को पार्टी के अधिवक्ता मंच की बैठक में पूरे चुनावी रंग में दिखे। वह पार्टी की मजबूती के लिए संगठन के हर ढांचे को चुनाव में जाने से पूर्व मजबूत करने में लगे हैं। केंद्रीय कार्यालय डिबडीह में हुई बैठक को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के अधिवक्ता मंच में ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को जोड़ने का काम करें, मंच के पदाधिकारी, समाज में बुद्धिजीवी और अधिवक्ताओं का स्थान सर्वश्रेष्ठ रहा है। ऐसे में इनकी सक्रियता का राज्य और पार्टी को भी लाभ होगा। अधिवक्ता चाहें, तो देश एवं राज्य की दिशा और दशा बदल सकते हैं, जिसकी जरूरत झारखंड को है। देश एवं समाज गढ़ने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। अधिवक्ता को राजनीति के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहिए, वह देश की राजनीति को बदल सकते हैं।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब लागू करे सरकार: बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सह गिरिडीह बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत ने कहा कि आज अधिवक्ता कल्याण से संबंधित कई मामले लंबित हैं। सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अधिवक्ता हित में अविलंब लागू करे। अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल एवं पेंशन व्यवस्था लागू करवाने के लिए अधिवक्ता मंच आंदोलन चलायेगा और अधिवक्ताओं को मंच के साथ जोड़ेगा।