नयी दिल्ली। जमशेदपुर पूर्व से रघुवर दास को हराकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्य के महाधिवक्ता अजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी पूरी कर ली है। वह इस सिलसिले में दिल्ली में हैं। उन्होंने भाजपा सांसद डॉ डॉ सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की है। डॉ स्वामी ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता आइएस भंडारी और अन्य वरीय अधिवक्ताओं से मुलाकात करायी। राय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, झारखंड के महाधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमा करने के लिए डॉ सुब्रमण्यम स्वामी एवं दिल्ली के कतिपय अन्य वरीय अधिवक्ताओं से मिलना हुआ है। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में महाधिवक्ता की शह पर झारखंड बार काउंसिल द्वारा मेरे विरुद्ध पारित निंदा प्रस्ताव पर अब कानूनी लड़ाई निश्चित है।
दिल्ली में सुब्रमण्यम स्वामी और वकीलों से मिले सरयू
Previous Articleराजकिशोर महतो के इस्तीफे के पीछे क्या है?
Next Article अमन श्रीवास्तव गिरोह के दर्जन भर गुर्गे गिरफ्तार