अजय चौरसिया
चतरा। झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है। डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर चतरा पुलिस की नक्सलियों के विरुद्ध सख्ती का एक सप्ताह के भीतर बड़ा असर हुआ है। पंद्रह लाख का इनामी नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। इसके बाद जिले के मयूरहंड थाना में एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम इनामी मुकेश गंझू से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहा है। बहुत जल्द विधिवत रूप से इसकी पुष्टि की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्दांत नक्सली का आत्मसमर्पण आधिकारिक रूप से कराने की कवायद तेज कर दी गयी है। सरेंडर करने वाला 15 लाख का इनामी नक्सली मुकेश टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो था। एसपी ने चार दिन पूर्व ही सुप्रीमो ब्रजेश गंझू समेत संगठन के चार शीर्ष नक्सलियों की तस्वीर जारी कर इनाम राशि की घोषणा करते हुए आमलोगों से पकड़वाने की अपील की थी। दर्जनों नक्सल मामलों में वांछित नक्सली मुकेश का झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावा टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए को भी तलाश थी। मुकेश के समर्पण से पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।