रांची। सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की हुई आपात बैठक ने एकबारगी सबका ध्यान इस ओर आकर्षित कर दिया। राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। हालांकि कांग्रेस इस बैठक को यह कह कर लोगों को सहज करने की कोशिश कर रही है कि 15 जनवरी को किसान रैली को लेकर बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन अंदरखाने से जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार झारखंड में कांग्रेस की सेहत ठीक-ठाक नहीं है। उसके अंदरखाने शंका-आशंका ने जन्म ले लिया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस आला कमान के पास भी पहुंची है। सूत्रों पर अगर भरोसा करें तो शनिवार को कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह का कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के पास फोन आया था। उन्होंने कुछ विधायकों के बारे में जानना चाहा। उनके फोन के बाद ही कांग्रेस के राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं। विधायकों की खोज खबर ली जाने लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायकों के पास फोन करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी को फोन किया। श्री आलम ने यह जानना चाहा कि डॉ इरफान कहां हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि वे अपने पिता के इलाज के सिलसिले में बाहर आये हुए हैं। इसके बाद श्री आलम ने रामगढ़ की विधायक ममता कुमारी को फोन घुमाया। उन्होंने जवाब दिया कि उनकी तबीयत खराब है और वह घर में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलमगीर आलम ने बरही के विधायक उमाशंकर अकेला को भी फोन करके यह जानना चाहा कि वे कहां हैं। सूत्रों के अनुसार उमाशंकर अकेला ने कहा कि वह साउथ में हैं। इसी तरह विधानसभा कमेटी टूर के नाम पर कुछ लोग बाहर गये थे। जानकारी के अनुसार इन विधायकों से भी यह जानने की कोशिश की गयी कि वे अभी कहां हैं।
होटल इमराल्ड इन में हुई शॉर्ट नोटिस पर बैठक
Previous Articleओरमांझी युवती हत्याकांड में शेख बेलाल को खोज रही है पुलिस
Next Article समाज में उन्नति बोलने से नहीं, करने से आयेगी: शिबू