मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने 60 हजार डालर के साथ एक ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह कर्मचारी अपने अंडरवीयर में यह डालर छिपाया था और दुबई जाने वाले यात्री को देने वाला था। सीआईएसएफ की टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है।

शनिवार को सुबह मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर दो पर पुलिस के जवान और सीआईएसएफ के जवान एकसाथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक कर्मचारी संदिग्ध अवस्था में दिखा। इसलिए जांच टीम ने उस कर्मचारी को लेकर उसकी तलाश की तो उसके अंडरवीयर में 60 हजार डालर पाए गए। पूछताछ के दौरान आरोपित कर्मचारी ने बताया कि यह डालर वह दुबई जाने वाले यात्री को देने वाला था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version