इस संबंध में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय किया गया है। गिरफ्तार भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव और एक करोड़ के ईनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर बंद बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा , उनकी पत्नी शीला मराण्डी उर्फ शीला दी, बिरेन्द्र हांसदा उर्फ जितेन्द्र, राजू टुडू उर्फ निखिल उर्फ बाजु, कृष्णा बाहदा उर्फ हेवेन और गुरुचरण बोदरा को गिरफ्तार किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version