रांची के नगड़ी थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम जीतू उरांव बताया गया है। वह नगड़ी थाना क्षेत्र के कुदलौंग का रहने वाला है। इसके पास से चोरी का अपोलो कंपनी का 16 पीस टायर और उजला रंग का पिकअप वाहन बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 12 जनवरी को आईटीआई बजरा सर्वेश्वरी नगर निवासी दिनेश साव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि जीतू उरांव अपोलो कंपनी का पांच लाख रुपये मूल्य का 28 पीस टायर सहित पिकअप गाड़ी (जेएच 01 ईसी 6030) चोरी कर फरार हो गया है। सूचना के बाद सदर अंचल इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीतू उरांव को उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई अपोलो कंपनी का 16 पीस टायर और पिकअप वाहन बरामद किया गया।

छापेमारी टीम में नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम, किरण बाला, देवराज राम, बलिराम उरांव , संतोष दास, प्रमोद कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version