रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को राजभवन के पास आमरण अनशन पर बैठे अनुबंध पारा चिकित्सा कर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भाजपा इन आंदोलनरत अनुबंध पारा चिकित्सा कर्मियों के साथ खड़ी है। चिकित्सा कर्मियों ने प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने निरंकुशता की पराकाष्ठा पार कर दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट के खातिर झामुमो, कांग्रेस और राजद के महाठगबंधन ने लंबे चौड़े लोकलुभावन घोषणाएं की। इस सरकार ने सबसे ज्यादा राज्य के युवाओं को ठगा है। चाहे वे पारा शिक्षक हों या फिर पारा चिकित्साकर्मी।
प्रकाश ने कहा कि आज कई दिनों से अनुबंध पर नियुक्त महिला पुरुष पारा चिकित्सा कर्मी अपनी मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में आमरण अनशन कर रहे लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा का ढोंग कर रहे। उन्हें अपने आवास के बगल में राजभवन के समीप आमरण अनशन पर बैठे भाई बहनों से मुलाकात का समय नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री का एक बयान भी सुनने को लोग तरस रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version