एजेंसी
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइंस में बनी मस्जिद के अंदर धमाका हुआ है। ये फिदायीन हमला बताया जा रहा है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के मुताबिक, अब तक 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी है। 158 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें से 66 की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
एक चश्मदीद ने कहा है कि नमाज के वक्त मस्जिद में 550 के करीब लोग मौजूद थे। फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वह पुलिस लाइंस में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह चुका है और माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हैं। मस्जिद के इमाम नूर-अल अमीन की भी धमाके में मौत हो गयी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान की मस्जिद में फिदायीन हमला, 32 पुलिसकर्मियों की मौत
करीब 550 नमाजियों के बीच बैठे हमलावर ने खुद को उड़ाया, 158 घायल
Previous Articleयहां वही होगा, जो सरकार चाहेगी, जो गवर्नर चाहेगा वह नहीं: हेमंत
Related Posts
Add A Comment