देवघर। देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे स्थित क्लब ग्राउंड के दलित बस्ती में शनिवार-रविवार की दरमियान रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गयी। इसमें 12 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में कई मवेशियों की भी मौत हो गई है।

हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव से आग लगी है, तो कुछ लोग आग लगने का कारण शॉट सर्किट बता रहे हैं।

इस हादसे में जिन लोगों की झोपड़ियां जली हैं, वह दलित सफाईकर्मियों की हैं। ये झोपड़ियां प्लास्टिक और बांस आदि से बने थे। स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना में कई मवेशियों की जलकर मौत हो गयी है। इस घटना में साइकिल, स्कूटी, बाइक, टीवी, अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version