रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित गुदड़ी चौक के समीप बाजार की पांच दुकानों में शनिवार देर रात आग लग गई। अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। किराना और सब्जी दुकानों में आग लगी थी। सभी दुकान एस्बेस्टस की थी।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने रविवार को बताया कि चार-पांच दुकानों में अचानक आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । उन्होंने बताया कि लोग आग ताप रहे थे, इसी दौरान उठी चिंगारी से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।आग लगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक दुकान के संचालकों ने नुकसान का आकलन नहीं दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version