मेदिनीनगर। औरंगाबाद मुख्य पथ पर मंगलवार को पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में रामचंद्र चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज के बस पर हमला कर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की गयी। इस घटना में कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इस संबंध में कालेज के शिक्षक गौरव कुमार ने पड़वा थाना में चार नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामले में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज की बस शिक्षक, छात्र और छात्राओं को लेकर मेदिनीनगर आ रही थी। बस के आगे आगे एक कार चल रही थी। कार का चालक कभी बाएं और कभी दाएं कार चला रहा था, जिससे बस चालक को परेशानी हो रही थी। इसी दौरान ब्रहमोरिया में कार चालक एक पुल पर बस को रोक कर बस चालक के साथ उलझ गया। समझाने के लिए उतरे शिक्षकों के साथ भी गाली-गलौच करते हुए कहा कि चलो कजरी में बताते हैं। बस जैसे ही कजरी पहुंची रोड पर पहले से खड़े 15-20 लोगों ने लाठी-डंडे से बस पर हमला बोल दिया।

आरोप है कि लाठी-डंडे से लैस लोगों ने बस में चढ़ कर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की। विरोध करने पर छात्राओं के साथ छेड़खानी भी की गई। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version