आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। नववर्ष के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने सबों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सबों के जीवन में खुशियां आने की कामना व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि यह साल अमर वीर शहीदों के सोना झारखंड के सपने को साकार करने की शक्ति हम सबों को मिले। नये वर्ष की शुरूआत के मौके पर रविवार को सीएम से कांके रोड स्थित सीएम आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति पी आर के नायडू, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव केके सोन, प्रधान सचिव आराधना पटनायक, एडीजी प्रशांत कुमार सिंह, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी रांची किशोर कौशल ने मुलाकात की। सभी ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री ने भी सभी को नववर्ष की बधाई और मंगलकामनाएं दीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version