बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को बस्ती लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी ने दी।
सांसद द्विवेदी ने एक बयान में बताया कि खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं सम्मानित जनता के लिए बहुत हर्ष का विषय है की बस्ती में 18 जनवरी से शुरू होने वाले सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। उन्होंने बताया कि शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।