आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लालपुर चौक से लेकर कोकर तक सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को डिस्टिलरी पुल के समीप बने नगर निगम के सब्जी मार्केट में शिफ्ट किया जायेगा। 15 जनवरी से पहले दुकानदार सब्जी मार्केट में शिफ्ट हो जायेंगे। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पहान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेजिटेबल मार्केट में दुकान लेने के लिए 630 दुकानदारों के आवेदन आये हैं। इसकी स्क्रूटनी कर ली गयी है। पहले चरण में 250 दुकानदारों को वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट किया जायेगा। बाकी बचे दुकानदारों को दूसरे चरण में दुकान एलॉट की जायेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर को इस सब्जी मार्केट का उद्घाटन किया था। बता दें कि सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगने से लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक जाम की समस्या देखने को मिलती रही है। दुकानदारों को वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट करने से सड़क जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी। क्योंकि इस वेजिटेबल मार्केट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे सब्जी खरीदने के लिए वेजिटेबल मार्केट में आये लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version