साहिबगंज। सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले गंगा विलास क्रूज के झारखंड के साहिबगंज पहुंचने पर शनिवार को जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। स्विट्जरलैंड एवं अन्य जगहों से आए यात्रियों ने मल्टीमॉडल टर्मिनल और समीप के गांव का भ्रमण किया।

इस दौरान विदेशी मेहमानों ने बच्चे, बूढ़े और बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए गांव की तस्वीर खींची और झारखंड के गांव से जुड़े स्मरण भी अपने साथ ले गए। यात्रियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि झारखंड में अच्छी धूप है। साथ ही यहां का वातावरण भी शांत है। सैलानियों ने कहा कि यह उनके लिए जीवन के सबसे सुनहरे स्मरण में से एक है। वे इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे। साथ ही कहा कि झारखंड के लोग बेहद मित्रतापूर्वक स्वभाव रखते हैं। जिला प्रशासन ने भी उनका भरपूर सहयोग किया है।

इस दौरान साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत जिला के पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। आगंतुकों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ भी स्वागत किया गया। विधायक अनंत ओझा, डीसी राम निवास यादव और एसपी किस्पोट्टा की ओर से इन विदेशी यात्रियों को साहिबगंज की प्रसिद्ध सिल्क से बने स्कार्फ एवं मोमेंटो आदि भेंट किये गए। उपायुक्त एवं विधायक राजमहल समेत सभी पदाधिकारियों ने इन विदेशी यात्रियों को क्रूज तक छोड़कर अलविदा किया।

उल्लेखनीय है कि क्रूज 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचने वाला था, जो दो दिन पहले यानी 20 जनवरी की शाम को ही साहिबगंज पहुंच गया। क्रूज साहिबगंज में ठहरा है। जिला प्रशासन ने क्रूज और उनमें आए यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उनके लिए सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version