पलामू। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार के मायापुर के चाड़ो गांव में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक झुलस गई। दो बाल बाल बच गए। घटना के समय चारों बच्चे बारिश के पानी से बचने के लिए नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। शुक्रवार सुबह बच्ची के शव का अंतिम संस्कार किया गया। घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान मनीता कुमारी (6), पिता वीरेंद्र भुइयां के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मनीता कुमारी और चार बच्चे चाड़ो गांव में घर के पास खेल रहे थे। अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। सारे बच्चे नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी क्रम में

अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मनीता कुमारी और एक अन्य बच्ची चपेट में आ गए। दोनों को इलाज के लिए बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां मनीता कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक अन्य बच्ची का इलाज किया गया।

घटना मृतक बच्ची के घर से 100 फीट की दूरी पर हुई। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह, हुटार के पंचायत समिति सदस्य पति सह समाजसेवी मनोज प्रसाद और मुखिया पति नागेंद्र राम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

थाना प्रभारी एवं अन्य ने प्रभावित परिवार को बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करने की सलाह दी, ताकि आपदा के तहत सहायता राशि दी जा सके लेकिन मनीता के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी ने इस संबंध में लिखित जानकारी लेकर परिजन को दाह संस्कार कर देने की सलाह दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version