हजारीबाग। जिले के बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी में एक घर में रखे पुआल में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जल गए। आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। मृतकों में साक्षी कुमारी (04) और अविनाश कुमार (03) हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम दोनों बच्चे पुआल में खेल रहे थे। इसी दौरान पुआल में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version