धनबाद। जिले के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट कतरास में रविवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने मनोज यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि उसकी हत्या वर्चस्व को लेकर हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि मनोज को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बाहर निकला था। इस बीच दो बाइक से चार अपराधी वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी। उसके सिर और पेट में गोली लगी है। गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा। साथियों ने उसे निचितपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।