मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी जिले से राज्य की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवस योजना की लांचिंग कर दी है. खूंटी व सिमडेगा जिले के करीब आठ हजार लाभुकों को पहले चरण में आवास योजना की स्वीकृति दी गयी व पहली किस्त का आवंटन भी किया गया. आनेवाले विभिन्न चरणों में दोनों जिलों में 75 हजार लाभुकों का आवास स्वीकृत होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि अबुआ आवास योजना से करीब आठ लाख लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया था, इसे अब बढ़ा कर 20 लाख कर दिया जायेगा. लाभुकों को तीन कमरों वाला आवास स्वीकृत किया जायेगा. ये बातें मुख्यमंत्री ने खूंटी के तोरपा स्थित एनएचपीसी ग्राउंड में अबुआ आवास योजना अन्तर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण समारोह कहीं. सीएम ने कहा कि आवास दिलाने के नाम पर दलाल आपके आस पास घूमेंगे. आप उनकी बातों में न आयें. पंचायत भवन में क्रमानुसार सभी लाभुकों की जानकारी लिखी जायेगी. उन्हें मोबाइल के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जानकारी भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य अलग होने के बाद पहला ये कदम है, जब राज्य सरकार राज्य लोगों को मान-सम्मान और अधिकार के साथ जीवन यापन कर सके, उस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना का शुभास्स्भ यहां से हो रहा है. आज यहां आबुआ आवास योजना के तहत लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. पूर्व में भी आपके बीच आकर आपको सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया. अलग-अलग समय पर पदाधिकारियों ने आपके द्वार जाकर आपकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है. इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, उपायुक्त खूंटी, उपायुक्त सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक खूंटी, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, खूंटी एवं सिमडेगा जिला के पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version