रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को उनसे पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। सीएम सोरेन ने ईडी को सूचित किया है वह 20 जनवरी को सीएम आवास पर आकर उनसे पूछताछ कर सकती है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन पर तंज कसा है।
हेमंत सोरेन की अकड़ नहीं चलेगी: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि हेमंत सोरेन की अकड़ कम होती नजर आ रही है। शायद उन्हें किसी ने समझाया होगा कि वह गलत रास्ते पर चल रहे हैं इसलिए आखिरकार उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए अपने घर बुलाया है।भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश का कानून सबके लिए एक है। ईडी कानून के तहत ही पूछताछ करती है। जांच एजेंसी को कहीं गड़बड़ी दिखेगी तो वह पूछताछ या जांच कर सकती है। झारखंड कोई अलग देश नहीं है इसलिए पार्लियामेंट से पास कानून वहां भी समान रूप से लागू होता है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version