रांची। बरियातू में आठ जनवरी को श्रीराम-जानकी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की थी। मंदिर में स्थापित मूर्ति को खंडित कर दिया था। उस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास बरियातू रोड जाम कर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना के लिए कवायद शुरू की गई थी। इसका फायदा अब कुछ साइबर अपराधी उठा रहे हैं। मंदिर की मूर्ति की पुनर्स्थापना के नाम पर कुछ साइबर अपराधियों ने उस दिन की घटना का फुटेज एकत्र कर एक वीडियो बनाया है।
जिसमें बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियों को तोड़-फोड़ दिया गया। अब इसकी पुनर्स्थापना में कुल 15 हजार रुपए खर्च आ रहे हैं। इसलिए आप सभी इसमें सहयोग करें। वीडियो के अंत में एक क्यूआर कोड दिखाया जाता है, जिस पर पैसे की मांग की जा रही है। उक्त वीडियो में यह भी कहा गया है कि अगर आप पैसे नहीं दे सकते हैं तो उक्त वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करें, ताकि मंदिर के लिए पैसे जुटाए जा सकें।

मंदिर के पुजारी ने कहा- किसी से भी क्यूआर कोड से पैसे नहीं मांगे गए
इधर, मंदिर के पुजारी रामदेव पांडेय ने कहा कि मंदिर प्रबंधन की ओर से कोई क्यूआर कोड जेनरेट नहीं किया गया है और ना ही कोई वीडियो जारी कर किसी से पैसे की मांग की गई है। किसी साइबर फ्रॉड की ओर से ऐसा किया जा रहा है। पुजारी ने कहा है कि मंदिर में मूर्तियों के पुनर्स्थापना के लिए बजट बनाया गया है। इसके लिए पैसे मंदिर के बैंक एकाउंट के माध्यम से लिए जाएंगे। रामदेव पांडेय ने कहा है कि वीडियो की जानकारी सिटी एसपी को दे दी गई है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version