रांची। समाजसेवी शंकर दुबे ने समर्थकों के संग बुधवार को भाजपा का दामन थामा। मोरहाबादी के संगम गार्डन में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी को माला पहना कर भाजपा में स्वागत किया।
मिलन समारोह में शंकर दुबे ने कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र समेत राजनीतिक क्षेत्र में भी पार्टी के लिए समर्पित रूप से कार्य करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शंकर दुबे जैसे सामाजिक कार्य करनेवाले व्यक्ति के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मिशन 2024 हमको सबको मिलकर पूरा करना है और जीतना है। हम सभी संकल्प के साथ जायें, फिर एक बार मोदी सरकार को लायें। मिलन समारोह में अतिथि के रूप में चुन्नू मिश्र, सुरेंद्र महतो, रामकुमार पहन, रफिया नाज, नकुल तिर्की, कमलेश राम ने शिरकत की।
ये हुए भाजपा में शामिल
भाजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से अली उमर, विशाल कुमार राय, सतीश सोनी, संतोष कुमार उपाध्याय, शेखर, आकाश कुमार दुबे, विशाल रजक, निकिता सोनी, सुनील कुमार दुबे समेत अन्य शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version