रांची। सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की चुनावी वार्षिक आम सभा बैठक सोमवार को सम्पन्न हो गयी। बैठक में सत्र 2024–2028 के लिए नई कमेटी का गठन किया गया।

मौके पर तपेश्वर नाथ मिश्रा (रिटर्निंग ऑफिसर) और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के रूप में रितेश रंजन झा मौजूद थे। नये सत्र के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को अध्यक्ष बनाया गया।

सोमवार को हुई इस बैठक के अवसर पर उपस्थित सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सभी जिले से आये हुए सदस्यों का सांसद दीपक प्रकाश ने उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक ऐसे खेल के विकास करने की जिम्मेदारी दी गयी है, जिससे आम लोग परिचित नहीं हैं। यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे हम सभी को मिलजुलकर सम्पन्न करना है। सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि यह खेल जन जन तक पहुंचे।

गठित कमेटी के सदस्य इस प्रकार है-
अध्यक्ष – दीपक प्रकाश

चेयरमैन – कुमुद प्रसाद साहू

वाइस चेयरमैन- प्रियदर्श अमर

वाइस प्रेसिडेंट- प्रदीप खन्ना, अजित कुमार, मनोज कुमार साहू, मनोज कुमार महतो

एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट- मिथलेश साहू, राजकुमार जैन, देव रत्न चौधरी

सेक्रेटरी- उदय साहू

जॉइंट सेक्रेटरी- प्रकाश गोप

ट्रेजरर – शिवेंद्र नाथ दुबे

एग्जीक्यूटिव मेम्बर- उमा रानी पालित, मनोज कुमार गुप्ता, वाहिद अली

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version