-जल्द मिल सकती है हार्ड कॉपी
आजाद सिपाही संवाददाता
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की सर्वे रिपोर्ट की नकल के लिए मुकदमे से संबंधित पक्षकारों ने गुरुवार को अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। संभावना जतायी जा रही है कि पक्षकारों को एएसआइ की सर्वे रिपोर्ट की हार्ड कॉपी जल्द मिल सकती है।
बता दें कि अदालत ने बुधवार को एएसआई रिपोर्ट दोनों पक्षों को दिये जाने के आदेश के साथ ही कहा कि 800 पेज की रिपोर्ट ईमेल के जरिये नहीं मिलेगी। हर पक्ष को 3500 रुपये जिला अदालत के कोषागार में जमा कराकर रिपोर्ट लेनी होगी। जिला जज डॉक्टर अजय कृष्णा की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर की एएसआइ की सर्वे रिपोर्ट सभी पक्षकारों और डीपी को देने का आदेश दिया है अदालत ने सर्वे रिपोर्ट की मीडिया कवरेज पर किसी तरह की रोक भी नहीं लगायी है। अदालत ने कहा है कि न्याय हित में सर्वे रिपोर्ट की प्रति पक्षकारों को देना उचित होगा इससे सर्वे रिपोर्ट के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
Previous Articleआइएसआइएस को फंडिंग कर रहा था नासिक का इंजीनियर
Next Article अब स्विगी में छंटनी, कार्यबल में 6% की कटौती होगी