-कंपनी के 400 कर्मी प्रभावित होंगे
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। आइपीओ की दौड़ में शामिल खाद्य और ग्रॉसरी डिलिवरी फर्म स्विगी ने एक बार फिर छंटनी शुरू की है। कंपनी छंटनी के जरिये अपनी लागत में कमी करना चाहती है ताकि कंपनी का मुनाफा बढ़े। सूत्रों ने कहा कि स्विगी अपने कर्मचारियों की संख्या में 6% की कटौती करने के लिए तैयार है, जिससे प्रौद्योगिकी, कॉल सेंटर और कॉपोर्रेट भूमिकाओं जैसी टीमों में 350-400 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी में सीनियर लीडर्स को दी गयी जानकारी और मौजूदा जानकारी के मुताबिक आने वाले हफ्तों में छंटनी की यह कार्रवाई धीरे-धीरे की जायेगी। मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार स्विगी का फूड-डिलीवरी बिजनेस मुनाफा बना रहा है है, लेकिन अब भी इसकी ग्रॉसरी यूनिट इंस्टामार्ट घाटे में है। बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ लाने से पहले अपनी लागत में कटौती करने और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन करने के लिए सभी मोर्चों पर खुद को ढालने की कवायद में जुटी है। छंटनी के साथ ही स्विगी पेटीएम और फ्लिपकार्ट जैसी उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गयी है। जिन्होंने हाल ही में अपना खर्च घटाने के लिए लेआॅफ का सहारा लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version