-तीन बार पैसा सीरिया भेजा; महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया
आजाद सिपाही संवाददाता
मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) का समर्थन और फंडिंग करने का आरोप है। एटीएस के मुताबिक 32 साल का यह आरोपी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करता है। जांच के दौरान पता चला है कि उसने आइएसआइएस को तीन बार पैसा ट्रांसफर किया है। आतंकवाद निरोधी दस्ता अब इंजीनियर के दूसरे राज्यों में सहयोगियों की जानकारी खंगाल रही है।
ओटीएस ने नासिक में इंजीनियर के ठिकाने की तलाशी ली। जहां से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और पेन ड्राइव समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किये। एटीएस के अधिकारी ने बताया कि आतंकी आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी इंजीनियर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 31 जनवरी तक 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम को संदिग्ध आरोपी के बारे में इनपुट मिला था। जिसके बाद एक टीम इसकी हरकतों पर नजर रख रही थी। यह शख्स भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन अइएसआइएस से जुड़ी एक विदेशी यूनिट के साथ लगातार संपर्क कर रहा था। यह शख्स पिछले दिनों कट्टरपंथी पोस्ट भी कर चुका था। हालांकि टीम ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।