पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण के लिए नये अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल 46 अग्निशमन वाहनों का क्रय होगा, जिसमें आज 36 वाहनों का लोकार्पण हुआ। शेष 10 वाहनों की आपूर्ति भी शीघ्र हो जायेगी।

आज लोकार्पित किये गये 36 वाहनों में दो हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म सह टर्न टेबल एरियल लैडर (52 मीटर), 6 वाटर टेंडर टाईप-बी0 (5 हजार लीटर), 6 वाटर बाउजर (12 हजार लीटर), 10 फोम फायर टेंडर (5 हजार लीटर) तथा 12 फायर फायटिंग मोटर साइकिल शामिल हैं। इन नये वाहनों के आने से अग्निशमन सेवा की क्षमता बढ़ेगी तथा अग्निकांड के समय घटनास्थल पर शीघ्र पहुंचकर मानव जीवन एवं संपत्ति को बचाने में उपयोगी साबित होगी।

वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पूर्व वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने अग्निशमन वाहन सह फ्लोटिंग पम्प, न्यूमैटिक जैक, डायमंड चैन-सॉ एवं काम्बी टूल्स, स्मॉक एक्झौस्टर, लाइटिंग टॉवर आदि उपकरणों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि आग लगने से होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान इन आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जायेगा, जिससे तत्काल घटनाओं पर तेजी से काबू पाया जा सकेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version