रांची। अबुआ आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिले इसे लेकर सरकार गंभीर दिख रही है, जहां लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई है। वहीं अब स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है। अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को गिरिडीह जायेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।इस संबंध में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सभी पदाधिकारी आपसे समन्वय के साथ कार्य करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सभी को बताया गया कि सुरक्षा अभी से बढ़ा दी जानी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर आठ समितियां बनायी गई हैं। इनमें परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल,स्वागत समिति, लाभुख प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क एवं आईटी समिति शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version