रांची। श्रीकृष्ण विकास परिषद की हटिया रेलवे कॉलोनी में वीर लोरिक सेवा संस्थान के कार्यालय में शनिवार को अहिराना महाजुटान सह मिलन समारोह को लेकर बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा।
समिति की बैठक के दौरान परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से यादव मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा। यह कार्यक्रम जगन्नाथपुर मंदिर के समीप आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों के अलावा प्रांत के सभी क्षेत्रों से लोग उपस्थित रहेंगे। बैठक में संरक्षक नंदन यादव, सुरेश राय, रामकुमार यादव, सुधीर गोप, चंदन यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version