राज्य भर में ठंड का असर जारी है. शीतलहरी के बढ़ते असर से स्कूली बच्चों के लिए बढ़ते चैलेंज को देखते स्कूलों के समय में बदलाव किये जाने का फैसला स्कूली शिक्षा विभाग, झारखंड ने लिया है. इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अब सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी प्राइवेट स्कूलों में 19 से 25 जनवरी तक केजी क्लास से लेकर पांचवीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी. क्लास 6 से बारहवीं तक की कक्षाएं पूर्व की तरह 9-3 बजे तक चलेंगी. मिड डे मील पहले की तरह स्कूलों (सरकारी) में जारी रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version