रांची। राज्यसभा सांसद महुआ माजी राज्य के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी के आवास पहुंचीं। वहां उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महुआ माजी ने झारखंड में साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी एवं नाट्य अकादमी जैसे विभाग के गठन की मांग की। साथ ही झारखंड सरकार के कला और संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल से इस पर विचार करने का आग्रह भी किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि संबंधित विभागीय मंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि जल्द ही विभिन्न अकादमी का गठन किया जायेगा। इसे लेकर पहल भी की जा चुकी है।
झारखंड में इडी की कार्रवाई पर महुआ माजी ने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित है। लोग भी देख रहे हैं कि एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को किस तरीके से बदनाम और परेशान किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश जायज है।
जल्द ही कैबिनेट में लिया जायेगा निर्णय: मंत्री
वहीं कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अकादमी के गठन की दिशा में विभागीय पहल भी की जा चुकी है। दूसरे चरण की प्रक्रिया के बाद लगभग 15 से 20 दिन में कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है।